Shahrukh Khan net worth in rupees 2023|Birthday|Family

नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान के बारे में इस पोस्ट में आप जानेंगे शाहरुख की नेट वर्थ यानी कुल संपत्ति, बर्थडे और फैमिली के बारे में।

Shahrukh Khan Net Worth in Rupees:

Shahrukh Khan net worth in rupees
Shahrukh Khan net worth in rupees

दोस्तों बॉलिवुड के बादशाह माने जाने वाले शाहरुख खान की संपत्ति के बारे में बहुत लोग या फिर यूं कहें कि सभी लोग जानना चाहते हैं। क्योंकि शाहरुख खान बॉलिवुड के सबसे अमीर अभिनेता हैं और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर अभिनेता हैं। यही वजह है कि लोग उनकी संपत्ति के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि जब लोग उनकी सबसे अमीर अभिनेता होने वाली बात को सुनते हैं तो एक ख्याल मन में आता है कि आखिर शाहरुख खान की नेट वर्थ यानी कुल संपत्ति कितनी है। साथ ही उनकी लोकप्रियता की वजह से भी लोग उनकी संपत्ति के बारे में जानना चाहते हैं।दोस्तों अगर बात करें किंग खान की कुल संपत्ति के बारे में तो शाहरुख खान की कुल संपत्ति करीब 6300 करोड़ रूपए है जो कि बहुत ज्यादा है और बॉलिवुड में सबसे ज्यादा और जैसा कि मैंने आपको बताया दुनिया में इस संपत्ति के साथ शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं।

Shahrukh Khan Birthday:

Shahrukh Khan Birthday celebration on Burj Khalifa
Shahrukh Khan Birthday celebration on Burj Khalifa

दोस्तों शाहरुख खान का बर्थडे सिर्फ इंडिया से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से उनके फैंस उनको बर्थडे विश करते हैं। इतना ही नहीं बुर्ज खलीफा के जरिए  भी शाहरुख खान के बर्थडे के दिन उनको शुभकामनाएं दी जाती हैं और पूरे बुर्ज खलीफा पर शाहरुख ही छा जाते हैं। जहां पर लिखा होता है हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान।अगर बात करें शाहरुख खान के बर्थडे के बारे में तो मैं आपको बताता चलूं कि शाहरुख खान की बर्थडेट 2 नवंबर 1965 है यानी फिलहाल शाहरुख खान की उम्र 57 साल है।

Shahrukh Khan family:

Shahrukh Khan family
Shahrukh Khan’s family

दोस्तों अब बात करते हैं शाहरूख खान की फैमिली के बारे में। दोस्तों शाहरूख खान की पत्नी का नाम गौरी खान है। शाहरूख खान और गौरी खान की शादी 1991 में हुई थी। शाहरूख और गौरी खान के दो बेटे आर्यन खान और अबराम खान हैं। इसके अलावा उनकी एक बेटी सुहाना खान हैं।

Frequently Asked Questions:

[sp_easyaccordion id=”83″]

Leave a Comment