Psychology facts in hindi|मनोविज्ञान तथ्य हिंदी में 

हेलो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानने वाले हैं कुछ psychology facts हिंदी में तो चलिए शुरू करते हैं।

Behavior psychology facts in hindi:

Behavior psychology facts in hindi
Behavior psychology facts in hindi
  • एक चालाक दिमागदार इंसान हर किसीसे कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश करता है और अपनी बुद्धि में वृद्धि करता है।
  • जो भी पहनावा हम पहनते हैं उसका असर हमारे behavior पर जरूर पड़ता है।
  • Psychology के अनुसार जब हम बहुत ज्यादा थके हुए होते हैं तो उस समय हम ज्यादा creative हो जाते हैं।
  • एक धोखेबाज इन्सान यही सोचता है कि सभी लोग उसकी तरह धोखा देते हैं और उसकी तरह झूठ बोलते हैं।
  • I’m fine यानी मैं ठीक हूं दुनिया का सबसे ज्यादा बोला जाने वाला झूठ है।
  • हम दूसरे लोगों से कुछ ज्यादा नहीं सीख सकते हैं क्योंकि हमारी सबसे बड़ी कमी है कि हमने सहमत होना सीखा है।
  • Psychology के अनुसार अगर कोई इन्सान रोता नहीं है तो वह अंदर से बहुत कमजोर है।
  • Psychology कहता है कि आप उस इंसान से झूंठ नहीं बोल सकते जिससे आप बहुत ज्यादा प्रेम करते हैं।
  • दोस्ती के मामले में लड़के लड़कियों से अच्छे होते हैं
  • जो इंसान हमको नीचे खींचने का प्रयास करता है वह पहले से ही नीचा होता है।

Love psychology facts in hindi:

Love psychology facts in hindi
Love psychology facts in hindi
  • Psychology के अनुसार एक इंसान को अपनी शादी से पहले करीब सात बार प्यार हो जाता है।
  • हम किसी को लाइक करते हैं या नहीं करते यह तय करने के लिए हमारा दिमाग केवल चार मिनट का वक्त लेता है।
  • अगर कोई लड़की अपने बालों को सहलाते हुए आपसे बात करती है तो इसका मतलब है कि वह लड़की आपको पसंद करती है।
  • आम लोगों में love marriage की शुरुआत 18वीं सदी से हुई थी।
  • Psychology के अनुसार जिस इंसान से आप सच्चा प्यार करते हैं उससे नाराज होना नामुमकिन है।
  • ऐसे पति पत्नी जिनकी कई आदतें आपस में मिलती हैं उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिकता।
  • जब अपनों से धोखा मिलता है तो हम चाहकर भी किसी पर 100 प्रतिशत विश्वास नहीं कर पाते हैं।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑनलाइन प्यार में पड़ने वाले 23% लोग आगे चल कर आपस में शादी रचा लेते हैं।
  • महिलाएं ऐसे व्यक्ति से ज्यादा देर तक आंखे नहीं मिला पाती जिन्हें वो नापसंद करती हैं।
  • लड़कों को ब्रेकअप के बाद लड़कियों की तुलना में ज्यादा दर्द महसूस होता है।

Shocking psychology facts in hindi:

  • एक सर्वे  से पता चला कि ज्यादातर हैंडसम लड़के या तो सिंगल होते हैं या अपने प्रेम में फैल हो जाते हैं।
  • Psychology कहता है कि आप जिस इंसान से प्यार करते हैं उसे जितना अनदेखा करेंगे वह आपकी ओर उतना ही आकर्षित होगा।
  • आपने कभीना जभी महसूस किया होगा कि गाली देने के बाद मन मन संतुष्ट हो जाता है उसे Lalochezia कहा जाता है।
  • इंसान ज्यादतर नकारात्मक यानी negetive सपने ही देखता है।
  • एक कुत्ता ही ऐसा जानवर है जो अपने मालिक को अपनी भी जान से ज्यादा प्रेम करता है।
  • चेरोफोबिया एक ऐसी बीमारी यानी कि फोबिया है जिसमें व्यक्ति को खुश होने पर और मजा आने पर डर महसूस होता है।
  • जिन महिलाओं का आईक्यू level हाई होता है उनके दोस्त मुश्किल से बनते हैं।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि रोने से नींद ठीक आती है और भावनाएं कंट्रोल होती हैं।
  • जो दूसरों की कद्र करते हैं उनकी कद्र कोई नहीं करता ये एक कड़वा सच है।
  • फीलिंग छिपाने से प्यार ओर ज्यादा बढ़ता है।
  • बच्चों को पीटने से उनका टैलेंट खत्म हो जाता है और बच्चे डरपोक बन जाते हैं।
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़कों को पतली लड़कियों के मुकाबले में भरी पूरी लड़कियां पसंद आती हैं।
  • एक व्यक्ति दो लोगों को हमेशा याद रखता है एक वो जिसने खूब बेइज्जती की हो और एक वो जिसने खूब इज्जत दी हो।

Leave a Comment