दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान की मूवी जवान से रिलेटेड कुछ तथ्यों के बारे में साथ ही हम जवान का रिव्यू आपके साथ शेयर करेंगे।
Jawan Movie Review:
दोस्तों किंग खान यानी शाहरुख़ खान की मूवी जवान रिलीज़ होने से पहले ही बॉयकॉट जवान का ट्रेंड ट्विटर पर चल रहा है। लेकिन इसका असर फिल्म पर नहीं पड़ेगा।क्योंकि जवान मूवी इतनी जबरदस्त है कि आप थिएटर से तालियां बजाते हुए निकलेंगे। जवान मूवी में जिस लेवल का एक्शन है आप यही कहोगे कि शाहरुख़ बॉलीवुड से 10 साल आगे चल रहे हैं। जवान मूवी में एसआरके,विजय सेतुपति, नयनतारा सब का रोल धांसू है। अब बस में कोई और सीक्रेट रिवील नहीं करना चाहता क्योंकी फिल्म में आपको उतना मजा नहीं आएगा। अगर बात करें स्टार्स की तो मैं इस फिल्म को दूंगा पांच मैं से ⭐⭐⭐⭐⭐ यानी 5 में से 5।
Jawan movie record and advance booking:
दोस्ती जवान मूवी ने रिलीज़ से पहले ही Bookmyshow 7 लाख से ज्यादा लाइक्स प्राप्त कर लिए थे। और इतना ही नहीं 5 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट बुक हो चुकी थी। इसे कहते हैं स्टारडम। अगर जवान मूवी 1000 करोड़ का कलेक्शन करती है तो शाहरुख़ खान अकेले ऐसे बॉलीवुड अभिनेता बन जाएंगे जिसने 2 1000 करोड़+ मूवीज दी हों।
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में इतना ही हम आपको जवान मूवी के boxoffice collection के बारे में और बाकी सारे रिकॉर्ड और अपडेट के बारे में बताते रहेंगे इसलिए पुश नोटिफिकेशन allow कर लेना और पोस्ट को शेयर जरूर करना।