20+ Digital facts in hindi|डिजिटल फैक्ट्स हिंदी में

दोस्तों इस पोस्ट में हमने टेक्नोलॉजी से जुड़े डिजिटल फैक्ट्स साझा किए हैं।

Amazing digital facts in hindi:

Digital facts in hindi
Digital facts in hindi
  • महिंद्रा थार का नाम तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं महिंद्रा थार को 49 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर रामक्रपा अनंतन ने डिजाइन किया है।
  • आदित्य नाम की नाव भारत की पहली सूर्य की ऊर्जा से चलने वाली नाव है।
  • ट्रेन 130 रूपए के खर्चे में 1 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
  • क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब को गूगल ने 12 हजार करोड़ रूपए में खरीदा था, आज यूट्यूब एक महीने से भी कम समय में 12 हजार करोड़ रूपए कमा लेता है।
  • सन 1956 में एक एफ11 फाइटर को खुद की ही गोली लग गई थी क्योंकि उसकी स्पीड उस गोली से भी ज्यादा थी।
  • गूगल ने अपने कर्मचारियों के सोने के लिए ऑफिस में भी स्लीप पॉड्स बना रखे हैं।
  • The gadget नाम का परमाणु बम दुनिया का सबसे पहला परमाणु बम था जिसे 1945 में बनाया गया था।
  • IIT कानपुर के एक वैज्ञानिक ने आर्टिफिशियल हार्ट बनाया है।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि Elon Musk एक ऐसी चिप तैयार कर रहे हैं जिससे कि आप बिना किसी इयरफोन के सीधे दिमाग से म्यूजिक सुन सकते हैं।
  • जापान में एक बिल्डिंग के बीच में से हाईवे गुजरता है।

Interesting digital facts in hindi:

  • जापान चांद पर एक धरती के जैसे वातावरण वाली बिल्डिंग बनाएगा जिसमें कि इंसान रह सकेंगे।
  • मोबाइल के चार्जर की केबल को कंपनियां इस लिए छोटा रखती हैं क्योंकि चार्ज करते समय मोबाइल इस्तेमाल करने से मोबाइल की बैटरी जल्दी खराब हो जाती है।
  • रोल्स रॉयस कार के अंदर का माहोल इतना शांत होता है कि आप घड़ी की टिक टिक की आवाज भी सुन सकते हैं।
  • केरल भारत देश का एक ऐसा पहला और इकलौता राज्य है जिसके पास खुद की इंटरनेट सेवा है।
  • हाल ही में Elon Musk ने twitter को 44 अरब डॉलर में खरीदा है।
  • 4 अगस्त 2013 को किरोबो नाम के बोलने वाले रोबोट को अंतरिक्ष में भेजा गया था।
  • 23 अप्रैल 2005 को यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था जिसका टाइटल me at the zoo है इसे आप अभी भी यूट्यूब पर देख सकते हैं।
  • साउदी अरब एक रोबोट को नागरिकता देने वाला पहला देश है। सऊदी अरब ने सोफिया नाम के एक रोबोट को नागरिकता प्रदान की है जो कि अपने चेहरे के हाव भाव बदल सकती है और बात भी कर सकती है।
  • जापान घरों को भूकंप से बचाने के लिए एक ऐसी टेक्नोलॉजी बना रहा है जो कि घर को आसमान में उठा देगी।
  • क्या आप जानते हैं कि गूगल को शुरू में Backrub के नाम से जाना जाता था।
  • आमतौर पर हम एक मिनट में बीस बार अपनी पलकें झपकाते हैं लेकिन computer के सामने सिर्फ 7 बार पलकें झपकाते हैं।

1 thought on “20+ Digital facts in hindi|डिजिटल फैक्ट्स हिंदी में”

Leave a Comment